आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी को हटा दिया गया है। योगी सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। रविवार को साप्ताहिक बंदी पूर्व की तरह बनी रहेगी। यानि सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे। 14 अगस्त से यह निर्देश प्रभावी हो जाएगा। इसी के साथ सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। प्रमुख सचिव गृह ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है।
यूपी में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, अब प्रदेश में सोमवार से शनिवार सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक की सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। पर सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि मास्क पहनना व दो गज की दूरी का पालन करना पहले ही कि तरह ही जरूरी रहेगा। वहीं छात्र-छात्राओं और कोचिंग संचालकों को भी राहत देते हुए कोचिंग सेंटर भी खोलने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- UP में खत्म हो सकता है विकेंड लॉकडाउन, CM योगी ने दिए गृह विभाग को निर्देश
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न गतिविधियां बैन कर दी गईं थी। बाजारों या सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए चरणवार तरीके से शुक्रवार, शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी लगा दी गई। अब जब कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो सरकार ने बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स, दफ्तर खोलने के साथ साप्ताहिक बंदी को भी घटाकर दो दिन का कर दिया।