आरयू वेब टीम। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता दिख रहा, हालांकि दम कम होने पर यह असर नहीं दिखाई देता है, जिसके चलते जनता की जेब पर लगातार बोझ बढ़ रहा है। एक दिन थमने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में एक बार फिर जोरदार इजाफा हुआ है। आज 30 सितंबर को पेट्रोल 24 से 25 पैसे महंगा हुआ है, वहीं डीजल 30 से 32 पैसे तक महंगा हो गया है।
डीजल की बात करें तो एक हफ्ते में पांच दिन डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, वहीं पेट्रोल दो दिन महंगा हुआ है। बढ़ोतरी के बाद डीजल लगभग डेढ़ रुपये महंगा हो गया, जबकि पेट्रोल 40 से 45 पैसे तक महंगा हुआ है। दूसरी ओर कच्चा तेल भी तीन साल के ऊंचे स्तर पर चल रहा, हालांकि बुधवार को कच्चे तेल में नरमी देखी गई और यह 80 डॉलर से नीचे आ गया। कल अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ऐसे में भारत में जल्द तेल की कीमतों में कटौती की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर हुई वृद्धि, जुलाई में आठवीं बार बढ़ी कीमत
पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल आज 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 प्रति लीटर पर है। वहीं अन्य शहरों की बात करें तो पेट्रोल डीजल के भाव क्रमश: मुंबई में 107.71 प्रति लीटर और 97.52 प्रति लीटर, कोलकाता में 102.17 प्रति लीटर और 92.97 प्रति लीटर, चेन्नई में 99.36 रुपये प्रति लीटर और 94.45 प्रति लीटर, बेंगलुरु में 105.18 प्रति लीटर और 95.38 प्रति लीटर,
भोपाल में 110.11 प्रति लीटर और 98.77 प्रति लीटर, लखनऊ में 98.75 रुपये प्रति लीटर और 90.29 रुपये प्रति लीटर, पटना में 104.34 प्रति लीटर और 96.05 प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 97.85 प्रति लीटर और 89.61 रुपये प्रति लीटर है।