आरयू संवाददाता, लखनऊ। घरेलू कलह से तंग आकर एक युवती ने बुधवार को रिवर फ्रंट से गोमती नदी में छलांग लगा दी। जिसे देखकर पुल पर मौजूद लोगों ने देख शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पुल के नीचे मौजूद गोताखोरों ने युवती को समय रहते नदी से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उसके परिजनों को सूचना सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर रिवर फ्रंट के पुल से एक युवती ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान पुल के नीचे कुछ नाव चालक नाव चला रहे थे, उन्होंने सतर्कता के साथ गोताखोरों की मदद से युवती को डूबने से बचाया। घटना के दौरान रिवर फ्रंट पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान पुल पर जाम की स्थिति बन गई, हालांकि सूचना पर पहुंची गोमती नगर पुलिस ने लोगों को हटाया और युवती को सिविल अस्पताल भेजा। डाक्टरों के अनुसार युवती की हालात खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें- गोमती नदी में कूदकर युवती ने दी जान
पुलिस के अनुसार युवती टेढ़ी पुलिया की सचिवालय कालोनी की निवासी है। युवती के परिवारीजनों को भी घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी होते ही परेशान हाल परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद युवती को छुट्टी दे दी और वह परिजनों के साथ घर चली गई।
गोताखोरों ने बताया की जिस स्थान पर महिला युवती थी वह नदी का बेहद गहरा हिस्सा है, अगर वहां से युवती को जल्दी बाहर नहीं निकाला जाता है तो डूबकर उसकी जान भी जा सकती थी। इस दौरान रिवर फ्रंट पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों की जमकर सराहना की।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने बताया युवती व उसके परिवारीजनों की ओर से अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है। युवती व उसके घरवालो में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिससे नाराज होकर युवती ने यह कदम उठाया।