आरयू ब्यूरो,लखनऊ/गोरखपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को योगी के गढ़ गोरखपुर में विशाल प्रतिज्ञा रैली की। इस दौरान प्रियंका गांधी मोदी और योगी सरकार पर जमकर बरसीं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कुछ महीने पहले प्रयागराज के बसवार गांव गयी थी। वहां पुलिस ने निषादों की नाव को जला दिया था। नदी पर किसी का अधिकार है तो वो निषादों का है। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने किसानों, खाद की कमी, महिला सुरक्षा और रोजगार जैसे कई और मुद्दों पर भी योगी सरकार पर सवाल उठाए।
प्रियंका ने योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला भी बोलते हुए कहा कि योगी का शासन गुरु गोरखनाथ जी के विचारों से बिल्कुल अलग चल रहा। आज किसान प्रताड़ित है, त्रस्त है, सरकार उनकी बिल्कुल नहीं सुन रही है, जहां लोग संघर्ष कर रहे हैं और जहां मदद की जरुरत है। वहां सरकार कुछ नहीं करती है। सरकार मुंह फेर लेती है। खाद, खेती, फसल सब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथ में दे दी गई है। खाद के लिए लाइन में लगे-लगे लोगों की मौत रही है। जब मैं मृत किसानों के परिवार से मिली तो वहां कुछ नहीं था। न वहां सरकारी मदद थी, न गैस सिलेंडर था, था तो सिर्फ उस किसान का रोता हुआ परिवार था।
यह भी पढ़ें- जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों से मिल प्रियंका गांधी ने जताई संवेदना, कहा कांग्रेस अदा करेगी कर्ज
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां खत्म हो गई, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए। तीन युवा हर रोज बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, जिनका रोजगार छीना है, उनको कोई सरकारी मदद नहीं दी गई, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे परिवारों को 25000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने सारी संपत्तियां बेच डाली है। कांग्रेस ने रेल, हवाई अड्डा सब कुछ बना कर दिया। 70 सालों की मेहनत भाजपा ने सात सालों में बर्बाद कर दी है। कांग्रेस ने जो चीनी मिलें लगवाई थी, उनको सपा, बसपा और भाजपा सरकारों ने बंद करवाई हैं।
दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये
वहीं गृह मंत्री को निशाने पर लेते हुए प्रियंका ने कहा, “अमित शाह जी कहते हैं कि अब यूपी में अपराधियों को ढूंढ़ना पड़ता है तो दूरबीन की जरुरत होती है, लेकिन उनके साथ मंच पर अजय मिश्रा टेनी बैठे थे। मैं कहती हूं कि दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये।
मैं आपको देना चाहती हूं शक्ति
रैली में उमड़ी को संबोधित करते प्रियंका ने कहा, मैं आपके लिए लडूंगी, कांग्रेस आपके लिए लड़ेगी। मैं आपको वो शक्ति देना चाहती हूं। 40 फीसदी महिलाएं जब राजनीति में आएंगी तो वो राजनीति को बदल देंगी। जबसे योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं, आपकी समस्याओं को नहीं सुनते। हवाई जहाज में चढ़ कर चले जाते हैं।”
हवाई चप्पल वालों को जहाज में बिठाने का सपना दिखाया, लेकिन…
प्रियंका ने कहा कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बिठाने का सपना दिखाया गया था, लेकिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने मोटरसाइकिल से उतार कर पैदल चलने पर मजबूर कर दिया है। हमारी सरकार आएगी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जायेगा। गुरु मच्छेन्द्रनाथ के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। कृषि के लिए जो छूट है वो मछली पालन में भी दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में जिस तरह से छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाया है वैसे ही यूपी में भी इसका समाधान निकालेंगे।