महंगाई को लेकर प्रियंका का भाजपा सरकार पर हमला, चुनाव के समय एक-दो रुपये घटाने से जनता माफी नहीं, देगी करारा जवाब

प्रियंका गांधी

आरयू ब्यूरो लखनऊ। वर्तमान त्योहारों के सीजन के बीच भी पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पानी की चीजों के दाम आसमान पर हैं। पेट्रोल-डीजल का दाम एक महीने में करीब नौ रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। सब्जी और खाद्य तेल भी ऊंचे भाव पर बिक रहे हैं। महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। इस बीच, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि त्योहार का समय है और महंगाई से आम आदमी परेशान है। प्रियंका ने भाजपा के चुनावी एजेंडे के प्रति आशंका जताते हुए कहा है कि चुनाव के समय एक-दो रुपये घटाने से जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी, वह करार जवाब देगी।

प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “त्यौहार का समय है। महंगाई से आम जन परेशान हैं। भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्योहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। चुनाव के समय भाजपा एक-दो रुपये घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा। जनता माफ नहीं करेगी।”

यह भी पढ़ें- योगी के गढ़ में बरसीं प्रियंका, मदद की जरुरत पर मुंह फेर लेती है BJP सरकार, 70 साल की मेहनत सात साल में कर दी बर्बाद

प्रियंका का ये बयान ऐसे समय आया है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये के पार है जबकि डीजल 98 रुपये से ऊपर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.85 रुपये और 106.62 रुपये प्रति लीटर है। जबकि एक नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

वहीं, सरसों तेल में भी तेजी देखी जा रही है। दिल्ली के रिटेल मार्केट में 21 अक्टूबर को सरसों तेल की कीमत 190 रुपये प्रति लीटर थी, जो एक नवम्बर को बढ़कर 208 रुपये प्रति लीटर हो गई। इस हिसाब से पिछले दस दिनों में सरसों तेल 18 रुपये महंगा हुआ।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का बड़ा ऐलान, यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर दस लाख तक किसी भी बीमारी का होगा मुफ्त इलाज