आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप एक बार फिर फैलता नजर आ रहा। यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इस बीच लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम पॉजिटिव आई थी, हालांकि पुलिस आयुक्त का कहना है कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस वजह से रिपोर्ट की पुष्टि के लिए उन्होंने दोबारा करोना की जांच कराई है। जहां दूसरी रिपोर्ट शनिवार सुबह निगेटिव आई है।
दरअसल पुलिस कमिश्नर को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना था। उसी सिलसिले में प्रोटोकॉल के तहत अधिकारियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, आज आई रिपोर्ट में वो निगेटिव पाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर का कहना है कि वो पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- ओमिक्रॉन के खतरे के साथ UP में फिर बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में दस संक्रमित आए सामने
बीते यूपी में 24 घंटों में हुई टेस्टिंग में 16 नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई इस दौरान दो लोगों ने संक्रमण को मात दी। प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 139 है वहीं रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रान जिस तेजी से पांव पसार रहा है, उससे तीसरी लहर की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।