आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विभूतिखण्ड इलाके के रेस्टूरेन्ट के बाहर आज सुबह खून से लथपथ 27 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक रेस्टूरेन्ट में ही डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही रेस्टूरेन्ट के तीन कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े- दोस्तों के साथ खेलने निकले 8वीं के छात्र की गोमती में मिली लाश, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
बताया जा रहा है नवापुरवा गांव निवासी सरवन यादव के चार बेटों में सबसे बड़ा सूरज यादव (27) घर से कुछ ही दूरी पर स्थित किंग्स ऑफ किचेन रेस्टूरेन्ट में डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था। सूरज के भाई आर्यान ने बताया कि सूरज अपरान्ह 12 बजे से भोर में चार बजे तक ड्यूटी पर रहता था। रोज की तरह कल भी वह होटल गया था। आज सुबह करीब छह बजे होटल के ही कर्मचारी नीरज ने फोन कर बताया कि सूरज को चोट लग गई है, जल्दी आ जाओ। परिजन मौके पर पहुंचे तो होटल के बाहर उसकी लाश एक ऑटो में रखी हुई थी।
तीन मंजिल से गिरने पर भी सिर के अलावा कही और चोट क्यों नहीं
आर्यान ने कहा कि रेस्टूरेन्ट वाले उसके नशे में होने की बात बताते हुए तीसरी मंजिल के बरामदे से गिरने की बात कह रहे हैं, लेकिन सूरज कभी शराब नहीं पीता था। साथ ही माथे के ऊपर उसको सिर्फ एक चोट ही देखी गई है। अगर इतनी ऊंचाई से बरामद से गिरता तो हाथ पैर में भी चोटें आती, लेकिन सिर के अलावा उसे कही भी चोट नहीं है। आर्यान ने आरोप लगाया कि सूरज की हत्या करने के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेस्टूरेन्ट के बाहर रखवा दिया गया है।
रेस्टूरेन्ट में मिली खून लगी हथौड़ी!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची विभूतिखण्ड पुलिस ने रेस्टूरेन्ट से एक हथौड़ी भी बरामद की है। हथौड़ी पर खून लगा था, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसी हथौड़ी से वारकर सूरज की हत्या की गई होगी। वहीं दूसरी ओर एसओ विभूतिखण्ड सत्येंद्र कुमार राय ने हथौड़ी बरामद करने की बात स्वीकार करते हुए उस पर खून होने की बात से इंकार कर दिया।
कहां गया दूसरा मोबाइल
वहीं परिजनों ने सूरज की मौत के बाद उसका एक मोबाइल गायब होने की बात कही है। भाई ने कहा कि सूरज दो मोबाइल इस्तेमाल करता था। जबकि उसकी मौत के बाद एक ही मोबाइल मिला है। घरवालों ने आशंका जताई है कि उसका दूसरा मोबाइल गायब कर दिया गया है।
सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर भी उठाए सवाल
सूरज के दोस्त शुभम ने बताया कि रेस्टूरेन्ट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन फुटेज दिखाने की जगह अब रेस्टूरेन्ट के मैनेजर कैमरों के ही बंद होने की बात कह रहे हैं। हालांकि आसपास दूसरे संस्थानों में कैमरे लगे हैं, पुलिस उनकी छानबीन करें तो अहम जानकारी मिल सकती है।
झुग्गी वालों ने भी नहीं सुनी गिरने की आवाज
शुभम ने यह भी बताया कि सूरज की लाश जहां मिली उसके चंद कदम की दूरी पर ही लोग झुग्गी बनाकर रहते है। लेकिन उन लोगों ने भी किसी के गिरने की आवाज सुनने से साफ इंकार किया है।
बेहद हंसमुख स्वभाव का था सूरज
किसी दुश्मनी की बात से इंकार करते हुए आर्यान ने बताया सूरज बेहद हंसमुख स्वाभाव का था। उससे किसी से दुश्मनी होने की बात कभी सामने ही नहीं आई।
मौके पर पहुंचे एएसपी नार्थ अनुराग वत्स ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चोट का प्रकार स्पष्ट हो जाएगा। इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करेगी। इसके साथ ही रेस्टूरेन्ट के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े- संदिग्ध हाल में पति-पत्नी की कमरे में मिली लाश, चार महीने पहले हुई थी शादी