आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में ‘नो वर्क फुल पेय’ की तर्ज पर महीनों से बैठकर सैलरी लेने वाले इंजीनियरों की आखिरकार मंगलवार को तैनाती कर दी गयी है। जनता की मेहनत की कमाई को पानी में डालने वाले इस अहम मुद्दे को हाल ही में ‘rajdhaniupdate.com’ के उठाने पर नींद से जागे अफसरों ने गैर जनपद के विकास प्राधिकरणों से तबादले के बाद एलडीए आए एक एई व आठ अवर अभियंताओं को विभिन्न जोनों में तैनाती देते हुए आज से काम पर लगा दिया है।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष की मंजूरी के बाद एलडीए के मुख्य अभियंता ने इंजीनियरों की आंतरिक तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आज एलडीए के कुल 49 इंजीनियरों के कार्यक्षेत्र व तैनाती में फेरबदल किया है। इसी क्रम में लंबे समय से प्रवर्तन के एक ही जोन में जमे करीब दो दर्जन अवर अभियंताओं को दूसरे जोन में तैनाती दी गयी है।
इसके अलावा आरोपों से घिरे रहने वाले कुछ अवर अभियंताओं प्रवर्तन से हटाकर जहां अभियंत्रण में भेजा गया है। वहीं चीफ इंजीनियर के आदेश के 11 महीने बाद भी मनमाने ढंग से जोन दो में जमें जेई इम्तेयाज अहमद को भी आखिरकार आज जोन दो से हटाकर प्रवर्तन के जोन एक में एक बार फिर तैनाती दी गयी है। आज सामने आयी कार्य क्षेत्र में बदलाव की लिस्ट के अनुसार कुल 49 एई व जेई की तैनाती व कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़ें- आदेश के महीनों बाद भी जोन दो के इंजीनियरों ने नहीं छोड़ी कुर्सी, एलडीए में जोनल सिस्टम शुरू होने से खुला मामला, नए अफसर ने भी बरसा दी कृपा
दूसरे प्राधिकरण से आने वाले इन अभियंताओं को मिला काम
गैर जनपद से आने वाले इंजीनियरों में एई वीरेंद्र प्रताप मिश्रा को प्रवर्तन जोन दो व पांच, जेई प्रमोद कुमार पांडेय को जोन एक, अवर अभियंता विपिन बिहारी राय को जोन तीन, जबकि राजीव कुमार श्रीवास्तव को प्रवर्तन के ही जोन पांच में तैनाती दी गयी है।
इसके अलावा जेई राकेश कुमार गुप्ता को अभियंत्रण जोन पांच, जेई हसन रजा को इंजीनियरिंग जोन छह व जेई नवीन शर्मा को सृष्टि, स्मृति व सरगम अपार्टमेंट के अनुरक्षण व लोहिया पार्क और रिवर फ्रंट का काम दिया गया है, जबकि जेई सुनील कुमार दीक्षित का स्वास्थ ठीक नहीं होने के चलते उन्हें चीफ कार्यालय से ही फिलहाल संबंद्ध रखा गया है।
प्रवर्तन से फिर हटाए गए ये इंजीनियर
कई बार शिकायतें मिलने के बाद आज एक बार फिर चर्चित इंजीनियरों को प्रवर्तन से हटाकर अभियंत्रण के जोन में भेज गया है। प्रवर्तन जोन चार में तैनात जेई ज्ञानेश्वर सिंह को अभियंत्रण जोन तीन, जोन छह से कुलदीप त्यागी को इंजीनियरिंग जोन चार, जबकि नागेंद्र मिश्रा को प्रवर्तन जोन दो से हटाकर अभियंत्रण के जोन पांच में भेजा गया है। शिकायतें मिलने पर ज्ञानेश्वर सिंह व कुलदीप त्यागी को पहले भी कई बार प्रवर्तन से हटाया जा चुका है, लेकिन कुछ समय बीतते ही अधिकारी किसी न किसी बहाने से इन्हें वापस महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी पर लगा देते हैं।
इनकी वापसी भी हुई
हालांकि ऐसा नहीं है कि आज सिर्फ चर्चित इंजीनियरों को प्रवर्तन से हटाया ही गया है, बल्कि इसके उलट कई अवर अभियंताओं की न सिर्फ प्रवर्तन में वापसी हुई, बल्कि कुछ तो ऐसे भी है, जिन्हें वापस उन्हीं जोन में तैनाती मिल गयी है, जिसमें गंभीर आरोप लगने पर वह प्रवर्तन से ही हटा दिए गए थे।
यह भी पढ़ें- अभियंताओं की कमी के बावजूद महीनों से इंजीनियरों को बैठाकर जनता के मेहनत की कमाई खिला रहा LDA
इसी क्रम में सात लोगों की जान लेने वाले चारबाग होटल अग्निकांड के समय चारबाग क्षेत्र में तैनात जेई रविंद्र श्रीवास्तव को जहां मानचित्र सेल से हटाकर प्रवर्तन के जोन सात में वापसी कराई गयी है। वहीं जोन एक के फैजाबाद रोड स्थित मर्सिडीज कार के शोरूम मालिक से वसूली के आरोप में हटाए गए जेई सुरेंद्र द्विवेदी को भी प्रवर्तन जोन चार से हटाकर एक बार फिर प्रवर्तन के जोन एक में ही तैनाती आज दी गयी है। इसके अलावा एलडीए में जेई के पद पर गलत कर्मचारी की तैनाती को लेकर अपने ही विभाग के खिलाफ आवाज उठाने वाले जेई अंशु को भी चीफ कार्यालय से हटाकर एक बार फिर प्रवर्तन के जोन तीन में भेजा गया है।
जहां हुआ प्रमोशन वहीं कर दी एई की तैनाती
आज की तबादले लिस्ट में चार ऐसे भी सहायक अभियंताओं के नाम है जिनका जिस जोन में जेई रहते हुए प्रमोशन हुआ उन्हें वहीं तैनाती दे दी गयी है। जेई से एई के पद पर प्रमोट होने वाले अभियंत्रण के एई शीतला प्रसाद को जोन तीन, केपी गुप्ता जोन छह, अवधेश कुमार मानचित्र सेल व विपिन त्रिपाठी अभियंत्रण जोन पांच में अब जेई की जगह बतौर एई के तौर पर काम देखते रहेंगे।
दो सहायक अभियंताओं की बढ़ी तो एक की घटी जिम्मेदारी
तबादला एक्सप्रेस के दौरान ही आज एलडीए के दो सहायक अभियंताओं की जिम्मेदारी को बढ़ाया, जबकि एक के कमों में कटौती की गयी है। जोन एक में तैनात एई आर के वर्मा अपना काम देखने के साथ ही अब पारिजात व पंचशील अपार्टमेंट का भी काम देखेंगे। इसी तरह जोन एक के ही एई नरेंद्र कुमार एक्सईएन अवनींद्र सिंह के निर्देश पर जनेश्वर पार्क व अन्य जगाहों के उद्यान का भी काम देखेंगे। यह काम अभी तक अवर अभियंता मांगे राम देख रहे थे। मांगे राम अब एक्सईएन कमलजीत सिंह के अधिकार क्षेत्र वाला ही उद्यान का काम देख सकेंगे।
प्रवर्तन के इन अवर अभियंताओं का बदला जोन
प्रवर्तन के जोन पांच से जेई भरत पांडेय व सुशील कुमार सिंह व जोन सात से सुभाष चंद्र को प्रवर्तन जोन एक में भेजा गया है, जबकि जोन एक से बिजेंद्र सिंह, जोन छह से जितेंद्र मोहन, जोन सात से एसपी सिंह व जोन चार से संजय मिश्रा को जोन दो में तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें- शासनादेश के खिलाफ कुर्सी पर जमे इंजीनियरों की लिस्ट बनाने में LDA को लगे डेढ़ महीने, फिर भी छूटे कई नाम, 39 अभियंताओं के ट्रांसफर पर उठें ये सवाल
वहीं जोन एक से जितेंद्र कुमार व रवि प्रकाश को जोन तीन, जबकि जोन पांच से संजय शुक्ला व नित्यानंद चौब, जोन तीन से रविंद्र सिंह व जोन छह से अजय महेंद्र को प्रवर्तन जोन चार में अवैध निर्माण पर लगाम लगाने भेजा गया है।
इसके साथ ही प्रवर्तन जोन एक से अवर अभियंता रवि शंकर राय, जोन तीन से विनोद शंकर सिंह, जोन छह से सुशील कुमार वर्मा व जोन दो से एचपी गुप्ता को अब प्रवर्तन के जोन पांच में तैनाती मिली है।
इसी क्रम में प्रवर्तन जोन एक से जेई उदयवीर सिंह, जोन छह से अम्बरीश शर्मा, जोन सात से मोहन यादव व जोन चार से रंगनाथ सिंह को प्रवर्तन जोन छह में तैनात किया गया है।
इसके अलावा प्रवर्तन जोन तीन से भानू प्रताप वर्मा व मैप सेल से पवन भारद्वाज को प्रवर्तन जोन सात में तैनाती मिली है। वहीं लंबे समय से लोहिया पार्क में तैनात जेई लल्लन प्रसाद को हटाकर अभियंत्रण जोन दो में भेजा गया है।