आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यूपी में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। बीते 21 दिन में संक्रमण के मामलों में तकरीबन ढाई गुना बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 211 हो चुकी है। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है। लखनऊ, आगरा सहित कई जिलों में फिर सख्ती के निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 15 रही। कोरोना के सबसे ज्यादा पांच मामले गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। इसके बाद देवरिया में तीन, लखनऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा व रामपुर में दो-दो केस मिले हैं। इस दौरान एक लाख 51 हजार 687 सैंपल की जांच हुई है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, अब तक प्रदेश में नौ करोड़ नौ लाख दो हजार 855 सैंपल की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटे में एक लाख 51 हजार 687 सैंपल की जांच हुई। इसमें से कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 15 रही।
18.8 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18 करोड़ 84 लाख 61 हजार रुपये के पार पहुंच गया है। यहां पहली डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 30 लाख एक हजार 471 पह पहुंच गई है। वहीं, दूसरी डोज लेने वालों का आंकड़ा छह करोड़ 54 लाख 60 हजार 253 है। मंगलवार को 16 हजार 343 केंद्र पर शाम पांच बजे तक 10 लाख 78 हजार 449 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।