आरयू वेब टीम।
सुरक्षा में चूक का फायदा उठाते हुए आज रात आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना लिया। हमले के शिकार श्रद्धालुओं मे से सात की मौत हो गई, जबकि कई घायल है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुए इस कायराना हमला में जान गंवाने वालों में छह महिलाएं शामिल हैं।
आतंकियों ने इस दौरान पुलिस बल पर भी गोली बरसाई। हमले में कुल 32 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से चार की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। गुजरात के शिव भक्तों से भरी बस पर आतंकियों ने रात करीब 8:20 बजे गोलियां बरसाई। हमले के वक्त श्रद्धालु दर्शन के बाद बालटाल से वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़े- लश्कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप
जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने मीडिया को बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने बटिंग और खानबल इलाके में पहले पुलिस बल पर फायरिंग की थी। इसके बाद उन्होंने बस पर हमला बोला। इस पूरे मामले में लापरवाही भी सामने आई है। शाम सात बजे के बाद यात्रा पर प्रतिबंध के बाद भी बस खतरनाक रास्तों से गुजर रही थी। साथ ही बस का अमरनाथ श्राइन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात सामने आई है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकनेवाला नहीं है।
यह भी पढ़े- बुरहान की बरसी पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल, पाक फायरिंग में पत्नी समेत जवान की मौत
उन्होंने राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर घातक हमले पर दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमले की सभी लोगों को कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने हमले में अपने प्रियजन को खो दिया मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नाकाम मंसूबों के आगे नहीं झुकेगा।
यह भी पढ़े- सेना ने लश्कर कमांडर बशीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया, दो नागरिकों की भी मौत