भाजपा सांसद का अखिलेश पर पलटवार, गुंडों को टिकट देकर गरीबों के हक पर डकैती डालना चाहती है सपा

बृजलाल
मीडिया से बात करते बृजलाल साथ में मनीष दीक्षित व हिमांशु दुबे।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं भाजपा सांसद बृजलाल ने मंगलवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि गुंडों, दंगाइयों को अपना टिकट देकर सपा ने गुंडराज और दंगाराज की वापसी कराने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व डीजीपी ने सपा पर बड़ा आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि गुंडों को टिकट देकर सपा गरीबों के हक पर डकैती डालना चाहती है।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि गुंडे, माफिया गरीब कल्याण की योजनाओं में डाका डालने की नीयत से मैदान में उतरे हैं, सपा प्रमुख का इन्हें खुला संरक्षण है। आज अखिलेश यादव ने जिन अब्दुल्ला आजम को अपने बगल बैठाकर सम्मानित किया वे खुद फ्रॉड करने के मामले में अपनी सीट गंवा चुके हैं, वे 43 मुकदमों में बेल पर हैं। साथ ही आजम खान की बात करते हुए कहा कि उनके पिता प्रदेश के बड़े भू-माफियाओं में से एक हैं, उन्होंने ईमानदारी से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की नौकरियों पर डाका डाला था, वे खुद जेल में हैं।

यह भी पढ़ें- रामपुर से आजम खान व स्वार टांडा से अब्दुल्ला लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश बोले, भाजपा में सबसे ज्यादा अपराधी रद्द हो मान्यता

हमला जारी रखते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि सपा ने कैराना से नाहिद हसन, धौलाना से असलम चौधरी, बुलंदशहर से हाजी यूनुस, मेरठ से रफीक अंसारी, लोनी से मदन भैया, साहिबाबाद से अमरपाल, स्याना से दिलनवाज को चुनाव में उतारा है। ये कौन लोग हैं? ये हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर और शातिर अपराधियों की सूची है। ये लोग विधानसभा में जाएंगे तो जनता के लिए क्या काम करेंगे? इसका जवाब अखिलेश यादव को देना चाहिए। सहारनपुर दंगों के आरोपित मास्टर माइंड मोहर्रम अली पप्पू को पार्टी में शामिल कर वे प्रदेशवासियों को क्या संदेश देना चाहते हैं?