कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन कर भाजपा ने कहा, इनके मुंह से अच्‍छी नहीं लगती भ्रष्‍टाचार की बातें

कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन
प्रदर्शन करते भाजपा के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वाराणसी में शनिवार दोपहर कांग्रेस कार्यालय के बाहर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भाजपा नेता कमलेश झा ने बताया कि हम लोग झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहु के ठिकानों से बरामद हुए काले धन के विरोध में प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए हैं। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।

भाजपा नेताओं ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार और काले धन का अड्डा है। कांग्रेस के नेताओं के मुंह से भ्रष्टाचार की बातें अच्छी नहीं लगती हैं। कांग्रेस के नेता कब तक देश की जनता को गुमराह करते रहेंगे। इसके साथ ही सभी ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: अकबरुद्दीन ओवैसी बने प्रोटेम स्पीकर, भाजपा विधायकों ने जताया विरोध

प्रदर्शन में पार्षद रोहित मिश्र, मदन मोहन दुबे, संदीप रघुवंशी, बलराम कन्नौजिया व कुसुम पटेल और आत्मा विश्वेशर, हिलमिल राय, अलगू सिंह, कमलेश झा, जेपी सिंह, राजेंद्र प्रसाद मौर्या, रत्न मौर्या, अजीत सिंह, विवेक सिंह सोनू के अलावा भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को कांग्रेस सांसद धीरज साहु से जुड़ीं बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की थी। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में करीब दो सौ करोड़ रुपये बरामद किए हैं, आशंका है कि यह दौलत टैक्‍स चोरी के डर से आलमारियों में छिपाकर सांसद ने रखी थी।

यह भी पढ़ें- सीएम का नाम फाइनल करने के लिए भाजपा ने राजस्थान, MP व छत्‍तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों का किया ऐलान