योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ना चाहते हैं चुनाव, दलों से चल रही बातचीत: डॉ. कफील

कफील खान रिहा

आरयू ब्यूरो,गोरखपुर। गोरखपुर के बआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान ने मंगलवार को कहा कि वह गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। डॉ. कफील खान ने कहा कि उनकी कई दलों से बातचीत चल रही है।

कफील खान ने मीडिया से बातचीत में आज कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सदर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें किस पार्टी से टिकट मिल सकता  है। अगर सब कुछ ठीक रहा और कोई पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं तैयार हूं।’ इस सवाल पर कि कौन सी पार्टी उनके संपर्क में है, खान ने कहा कि वह अभी पार्टी का नाम नहीं बताएंगे।

वहीं डॉ. कफील ने दावा किया कि मुझे प्रताड़ित करने का सिलसिला अभी रूका नहीं है। पिछली 17 दिसंबर को मेरी किताब का विमोचन होने के बाद पुलिस 20 दिसंबर और फिर 28 दिसंबर और इस महीने भी मेरे घर पहुंची और दावा किया कि मैं गोरखपुर जिले के राजघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर हूं और विधानसभा चुनाव की वजह से ऐसे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बर्खास्‍तगी पर कफील खान ने कहा, हमें न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा

कफील खान ने दावा किया कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत प्रयास कर ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र किए थे, जिससे अनेक बच्चों की जान बची। उन्होंने कहा कि अगले दिन अखबारों में उन्हें एक नायक के तौर पर पेश किया था, मगर इसके बावजूद उन्हें निशाना बनाया गया, जबकि बाकी आरोपितों को छोड़ दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जान-बूझकर उनके परिवार को प्रताड़ित किया और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उन्हें लंबे वक्त तक जेल में रखा।

यह भी पढ़ें- कफील खान की FIR रद्द करने की याचिका पर हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब