आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज ने गुरुवार को यूपीटीईटी 2021 की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी परीक्षा में भाग लिया था, वह उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
वहीं प्राथमिक स्तर की आंसर की सीधे देखने व डाउनलोड करने के लिए आप यहां नीचे क्लिक कर सकते हैं-
https://updeled.gov.in/PDFFile/UPTET_2021_PRIMARY_ANSWER_KEY.pdf
जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की उत्तर माला सीधे देखने व डाउनलोड के लिए आप नीचेंं क्लिक कर सीधे देख सकते हैं-
https://updeled.gov.in/PDFFile/UPTET_2021_UPPER_PRIMARY_ANSWER_KEY.pdf
वहीं यूपीटीईटी की आंसर-की पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी गयी है। उम्मीदवार एक फरवरी, 2022 तक किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- #UPTET: बिहार से जौनपुर आकर दोस्त की जगह परीक्षा दे रहे युवक को STF ने दबोचा, साथ बीएड करने के दौरान हुई थी दोस्ती
– उत्तर कुंजी पर उम्मीदवार जो आपत्ति दर्ज करवाएंगे, उन पर विशेषज्ञ विचार करेंगे।
-विशेष समिति की ओर से समीक्षा करने के बाद 23 फरवरी, 2022 को फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसी फाइनल आंसर-की पर परिणाम जारी होगा।
– यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी होगा।
आंसर की ऐसे भी कर सकते हैं डाउनलोड-
– आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in पर जाएं।
– यूपीटीईटी के लिंक पर क्लिक करें।
– लॉग इन करें। ‘यूपीटीईटी आंसर की पीडीएफ’ के लिंक पर क्लिक करें।
– यूपीटीईटी आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
– इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।