आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार सुबह लखनऊ घना कोहरे से घिरा रहा, जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। मौसम (आइएमडी) वैज्ञानिकों का कहना है कि दो से चार फरवरी तक हल्की बारिश की संभावना है, वहीं हवा चलने के साथ ठंड बढ़ेगी।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, स्ट्रांग सरफेस विंड इस समय वाराणसी समेत पूर्वांचल में चल रही है, जबकि लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने मीडिया को बताया कि यूपी में तीन फरवरी से कहीं-कहीं बारिश होगी। बारिश और तेज हवाओं के चलने से गलन भी बढ़ेगी।
साथ ही बताया कि तेज धूप में हवाओं में ठंडक का कारण यही है कि ये हवा हिमालय की ओर से बर्फबारी कराने के बाद आ रही है। अनुमान है कि दो फरवरी तक हवा ऐसे ही चलती रहेगी। इसके बाद बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में अभी कम नहीं होगी ठंड, शीतलहर के साथ बढ़ेगी गलन
वहीं, हवा की औसत गति पांच किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बनी रहेगी। मौसम के अनुसार फरवरी की शुरुआत होने तक रोजाना सुबह कोहरा पड़ने और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है। इससे रात में गलन और ठिठुरन बढ़ सकती है। दिन में सूरज की रोशनी तेज होने से लोगों को गुनगुनी धूप का अहसास होगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बरेली सबसे ठंडा शहर रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कोल्ड डे कंडीशन यानी अधिक ठंडे दिन की चेतावनी भी जारी की गई है।