आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। आप ने दावा किया विधानसभा के उपचुनावों में भाजपा की करारी हार को 2024 का आगाज बताया है। पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा हे कि अडानी के समर्थक चुनाव हार गये हैं, जबकि इंडिया चुनाव जीत चुका है। साथ ही संजय सिंह ने यूपी के घोसी में सपा उम्मीदवार की जीत को गठबंधन की जीत बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले यह एक बड़ा संकेत है।
आप नेता ने कहा कि न केवल घोसी में बल्कि पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस ने उस सीट पर जीत हासिल की जो भाजपा की सीट थी। संजय सिंह ने कहा कि घोसी में भाजपा का अहम हारा है भाजपा ने सारी ताकत लगा दी थी फिर भी चुनाव नहीं जीत सकी। मतलब साफ है कि अब लोागें का भाजपा से मोहभंग हो गया है। जनता भी अब अडानी के समर्थकों से छुट्टी पाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- घोसी में मिली जीत को अखिलेश यादव ने बताया भाजपा की तोड़फोड़ व समाज बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार
आप सांसद ने यूपी में सपा उम्मीदवार के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को और पश्चिम बंगाल में जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की ताकत की वजह से दोनों दलों के प्रत्याशियों को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन से भारत जुड़ रहा है और एनडीए से सिर्फ व्यवसायिक घराने। गठबंधन जनता के बीच का है और 2024 में जनता ही भाजपा को देश से हटायेगी।