आरयू वेब टीम। अगामी आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार की शाम अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप की ओर से जारी की गयी उम्मीदवारों की लिस्ट ने 70 नामों पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार फिर नई दिल्ली सीट से तो उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे।
आप ने इस बार कुल 46 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। इसके अलावा आप ने अपने 15 विधायकों के टिकट काट दिए हैं, कहा जा रहा है जनता से मिली प्रतिक्रिया व विवादों के चलते अपने 15 विधायकों को आप ने टिकट नहीं दिया है। वहीं अपने 15 विधायकों की जगह आप अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।
टिकट बंटवारें में उलटफेर के बीच कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रहलाद सिंह साहनी को चांदनी चौक से आप का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही इस बार आप ने पहले से ज्यादा भरोसा जताते हुए आठ महिलाओं को टिकट दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या छह थीं।
यह भी पढ़ें- AAP ने गिनाएं केजरीवाल सरकार के ये काम, कहा योगी सरकार भी इनसे ले कुछ सीख
आम आदमी पार्टी ने तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को, पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद, बवाना से रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार, मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा, हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लो, कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी, द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा, दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान, राजेंद्र नगर से विजेंद्र का टिकट काटकर राघव चड्ढा, , त्रिलोकपुरी से राजू दिन गान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया, कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार, सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान, गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार, मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की 70 सीटों पर आठ फरवरी को होंगे चुनाव, इस दिन आ जाएंगे नतीजे
उल्लेखनीय है कि अगामी आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। वहीं नामंकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।