कान में हो रहा दर्द तो आसान घरेलू नुस्खों से पाए आराम

कान में दर्द

आरयू हेल्थ डेस्क। कान में दर्द होना एक आम समस्या है, ये दर्द थोड़ी या बहुत देर तक भी रह सकता है। ऐसी समस्या आमतौर पर बच्चों में देखी जाती है। जब कान के अंदरुनी हिस्से में किसी भी तरह की समस्या हो जाती है तो कान में सूजन या संक्रमण हो जाता है। इयर इंफेक्शन के अलावा और भी कई कारणों से कान में दर्द होता है। आज हम आपको बताएंगे कान में होने वाले दर्द के कारण और इससे राहत पाने के कुछ आसान घरेलू नुस्खों के बारे में।

कान में होने वाले दर्द के कारण

ज्यादा दिनों तक सर्दी और जुकाम बना रहना, कान के पर्दे का फटना या कान के पर्दे में छेद होना, कान में पानी जाना या वैक्स जमा होना, किसी बारीक चीज से कान को खुजलाना हो सकता। कान में दर्द के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

अदरक का रस लाभदायक

कान दर्द का इलाज आप अदरक से कर सकते हैं। अदरक का रस निकाल कर कान में दो-तीन बूंद डालें। अदरक को पीसकर जैतून के तेल में मिलाएं, अब इसे छानकर इस तेल को दो-तीन बूंद कान में डालें।

प्‍याज का करें ऐसे इस्‍तेमाल

आप कान दर्द का घरेलू उपाय प्याज से कर सकते हैं। एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना गर्म कर लें। इसे 2-3 बूंद कान में डालने से आराम मिलता है। दिन में दो-तीन बार इसको दोहराए।

लहसुन की कली फायदेमंद

लहसुन की कली, अदरक, सहजन के बीज, मूली और केले का पत्ता इनका अलग-अलग या एक साथ रस निकालकर गर्म ही कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है। दो-तीन बारीक कटी लहसुन की कलियों को सरसों के तेल के साथ गरम करें। इस तेल को ठण्डा कर के छान लें। इस तेल की दो-तीन बूंद कान में डालने से तुरंत आराम मिलता है।

दर्द की दवा पिपरमेंट

आप कान में दर्द होने पर पिपरमेंट से घरेलू उपाय कर सकते हैं। पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस निकाल कर दो-तीन बूंद कान में डालें। यह बहुत लाभ देता है।

तुलसी का रस

कान के दर्द की दवा के रूप में तुलसी का प्रयोग कर सकते हैं। तुलसी की पत्तियों को ताजा रस कान में डालने से 1-2 दिन में ही कान का दर्द समाप्त हो जाता है।

डॉक्टर से करें संपर्क

अगर आपके कान का दर्द कम नहीं हो रहा है और घरेलू उपचार करने से आराम नहीं मिल रहा है या कान से तरल पदार्थ निकल रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही किसी भी घरेलू उपाय को प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- इस तरह बनाए टमाटर का जूस, ठंड में तेजी से वजन घटाने में मिलेगी मदद