आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, सूरज के चारों तरफ बनी चमकती रिंग

सूरज चमकती रिंग
सूरज को घेरे चमकती रिंग।

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। बारिश में इंद्र धनुष तो सभी ने देखा होगा, लेकिन उससे भी अद्भुत नजारा शुक्रवार को प्रयागराज में आसमान में दिखाई दिया है। जहां पूरी चमक बिखेर रहे सूरज के चारों तरफ एक गोला नजर आया। सूरज के चारों तरफ बनी एक चमकती हुई रिंग दिखाई दी। इसे लोग कौतूहल के साथ देखते रह गए, लोग इस बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी मोबाइल पर तस्वीरें और वीडियो भी बनाई। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरह की खगोलीय घटनाएं दशकों में एक बार होती हैं।

इस अद्भुत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आसमान में सूरज के चारों तरफ एक इंद्रधनुषी गोला बना हुआ है, हालांकि बिना बारिश के मौसम के इस तरह का नजारा लोगों में कौतूहल बना है। वहीं आसमान में इस अद्भुत नजारे को देख इसको जानने के लिए लोगों में बड़ी उत्सुकता दिखी।

यह भी पढ़ें- कल दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा, एक लाइन में होंगे छह ग्रह

वहीं इस खगोलीय घटना को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं प्रकीर्णन और परावर्तन की वजह से होती हैं। क्योंकि जब वायुमंडल में बर्फ पर सूर्य की किरणें पड़ती तो ऐसा नजरा दिखता है। हालांकि इस तरह की आकृतियां बारिश के मौसम में तो अक्सर नजर आती हैं, लेकिन इस मौसम में यह बहुत कम दिखाई देती हैं। वहीं कुछ लोग इस हेलो बता रहे हैं उनका मानना है कि इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में सूर्य के चारों तरफ इस तरह की रिंग देखी गई है। इसलिए यह कई खगोलीय घटना नहीं है।

यह भी पढ़ें- न्यूटन के नियम ग्रेवटी को फेल करता है ये झरना, दिल जीत लेगा अद्भुत नजारा