अब अखिलेश ने कहा गरीबों को देंगे सम्‍मान जनक जीवन वाला पैकेज, निषाद और जनवादी पार्टी भी हुई गठबंधन में शामिल

पैकेज
प्रेसवार्ता में बोलते अखिलेश यादव साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राहुल गांधी के गरीब परिवार को 72 हजार रुपए सलाना दिए जाने के ऐलान के ठीक दूसरे दिन पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गरीबों को खुशहाल बनाने के लिए पैकेज देने का किया है। मंगलवार को सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि उनकी पूरी टीम इस सिलसिले में विस्तृत अध्ययन कर रही है कि गरीबों के लिए ऐसा पैकेज लाए जिससे वे सम्मान का जीवन जी सकें। जिसमें घर, बिजली और कुछ पेंशन की खुशहाली हो।

प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा हम अध्ययन कर रहे हैं कि गरीब कैसे खुशहाल हो, उसके बाद हम उन्हें अपने चुनावी वादों में शामिल करेंगे। इस बात का भी अध्ययन हो रहा है कि बड़े पैमाने पर योजनाएं चलने के बावजूद गरीब खुशहाल क्यों नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें- राहुल ने बताया न्यूनतम आय का मतलब, कहा सरकार बनी तो गरीब परिवारों को हर साल मिलेंगे 72 हजार रुपए

सपा मुखिया ने आगे कहा कि सपा की टीम यह भी अध्ययन कर रही है कि आखिरकार पढ़ाई और रोजगार से वंचित करने के लिए साजिशें क्यों हो रही हैं और कौन लोग ऐसा कर रहे हैं। इसे बहुत जल्द हम जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत आज उन देशों से भी पिछड़ गया है, जो द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय बरबाद हो गए थे।

इस मौके पर निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) ने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के समर्थन का ऐलान किया। अखिलेश ने अपने नये सहयोगियों को बधाई देने हुए कहा कि हम दोनों पार्टियों के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि जहां सम्मान देना होगा, आगे बढ़ाना होगा, उसके लिये भी सपा उनके साथ खड़ी है। इन पार्टियों को सीटें देने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि इसे जल्द तय कर लिया जाएगा।

सही नीतियां नहीं की गईं लागू

वहीं भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि जो नीतियां लागू की गईं, वह सही नहीं थीं। इस समय जिन मुद्दों को लेकर भाजपा चल रही है, उनसे नौकरी और रोजगार नहीं मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों पर देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की नजर होती है। हमें भरोसा है कि बसपा, सपा, रालोद, निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी के एक साथ आने से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा परिवर्तन दिखायी देगा। जो लोग 74 सीटें जीतने की बातें कर रहे हैं उन्हें सोचना पड़ेगा कि उनका खाता कहां खुलेगा।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी से फ्लॉप हो गई भाजपा की परिर्वतन यात्रा: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि भाजपा के जो मुद्दे हैं, उनमें केवल विपक्ष और चौकीदार के अलावा और कुछ नहीं है। पूरा जोर लगाने के बावजूद भाजपा जनसमर्थन नहीं जुटा पायी है। किसान, नौजवान, व्यापारी, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े समेत तमाम निराश जनता इंतजार कर रही है कि कब वोट देकर भाजपा को हराने का मौका मिलेगा।

सरकारी एजेंसियां व प्रदेश के राज्‍यपाल हैं भाजपा के प्रचारक

इस दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री राज्यपाल राम नाईक को भी निशाने पर लेने से नहीं चूंके, उन्‍होंने राज्‍यपाल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे राज्यपाल और सरकारी एजेंसियां भाजपा की प्रचारक हैं।

किसानों को दिए गए 500 रुपये उन्‍हीं की बोरी से कटौती कर की गई इकट्ठा

अखिलेश ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा भाजपा ने समाजवादी पेंशन योजना की नकल करके अभी गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किसानों को जो 500-500 रुपये बंटवाये हैं, वह रकम उन्हीं किसानों की खाद की बोरी से पांच किलोग्राम की कटौती कर इकट्ठा की गयी है।

यह भी पढ़ें- मैं भी चौकीदार’ पर अखिलेश का तंज, प्रचार मंत्री नहीं देश को चाहिए नया प्रधानमंत्री