आजम खान से जेल में मिलें कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद, भेंट की गीता, सपा विधायक ने खिलाया खजूर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि आजम खान जेल के अंदर विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम आजम से मिलने पहुंचे।

हालही में आजम खान से प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने जेल में मुलाकात की थी और आज यानी सोमवार को कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम भी आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर पहुंचे। वहां कुछ देर इंतजार किया, फिर उन्हें पुलिस और आजम दोनों की अनुमति मिली और उन्होंने सपा नेता से मुलाकात की।

आजम से मुलाकात के बाद प्रमोद ने उनपर जुल्‍म होने की बात कही है। साथ ही कहा कि उन्‍होंने आजम खान को गीता भेंट की है, जबकि आजम खान ने उन्‍हें खजूर खाने के लिए दिया। स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि वह कांग्रेस की ओर से नहीं बल्कि व्‍यक्तिगत तौर पर अपने पुराने रिश्‍ते होने की वजह से आजम खान से मिलने गए थे।

यह भी पढ़ें- डैमेज कंट्रोल में जुटे अखिलेश ने रविदास मेहरोत्रा को भेजा सीतापुर जेल, आजम खान ने किया मिलने से इनकार

वहीं राजनितिक चश्मे से देखें तो इस घटनाक्रम के बाद यह संकेत मिलते हैं कि आजम खान ने जान बूझकर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा से मिलने से इंकार कर दिया, उनकी तबियत नासाज नहीं थी यह उनका बहाना भी हो सकता है।

गौरतलब है आजम खान दो सालों से जेल में बंद हैं और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दो सालों में केवल एक बार उनसे मिलने जेल में पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि आजम समर्थक इस बात से भी काफी नाराज हैं कि अखिलेश व मुलायम सिंह उनकी रिहाई के लिए एक आंदोलन भी ना कर सके। वहीं अब अखिलेश यादव भी आजम खान से करीबी बनाने की कोशिश में जुट रहें हैं, लेकिन आजम समर्थकों का मानना है कि योगी सरकार ने आजम खान पर बहुत जुल्‍म कराया, लेकिन अखिलेश टस से मस नहीं हुए, जबकि सपा पर पूरी तरह से अपने कब्‍जे के लिए अखिलेश जब अपने पिता मुलायम सिंह यादव व चाचा शिवपाल सिंह यादव से सीधी टक्‍कर ले रहे थे, तब भी आजम खान ने काफी हद तक अखिलेश का ही साथ दिया था।

यह भी पढ़ें- आजम खान से जेल में मुलाकात कर बोले शिवपाल, सपा ने नहीं लड़ी उनकी लड़ाई, मुलायम सिंह की भूूमिका पर भी उठाया सवाल

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव, आजम खान से संपर्क में हैं। ये बात जगजाहिर है कि शिवपाल और अखिलेश के बीच रिश्ते मधुर नहीं हैं। ऐसे में अखिलेश से नाराजगी इन दोनों नेताओं को करीब ला रही है। इससे पहले ये खबर भी सामने आई थी कि एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया था।