आरयू वेब टीम।
बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक बड़े नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पार्षद रघुवर राय की उस समय हत्या की गयी जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे।
घटना के बाद उनके समर्थकों ने आक्रोशित होते हुए जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी पार्टी के नेता की हत्या को लेकर बिहार के सीएम पर गुस्सा निकाला है। वहीं चार दिन के अंदर मॉर्निंग वॉक पर निकलने के दौरान किसी दूसरे नेता की हत्या की गयी है। इससे पहले 20 जनवरी को मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता मनोज ठाकुर की भी बदमाशों ने सिर कूंचकर हत्या कर दी थी, उनका शव एक खेत में मिला था।
राजद नेता की हत्या के बारे में समस्तीपुर की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने मीडिया को बताया कि आज तड़के रघुवर राय जनार्दनपुर गांव स्थित अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकले ही थे कि तभी बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। जिसके बाद राजद नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- MP में मार्निंग वॉक पर निकले BJP नेता की हत्या, पूर्व CM ने की CBI जांच की मांग
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग व राजद नेता के समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन व नारेबाजी करने के साथ ही समस्तीपुर-दरभंगा रोड को जनार्दनपुर गांव के पास जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक उन्हें समझाने के प्रयास में लगी रही।
यह भी पढ़ें- महागठबंधन: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार
दूसरी ओर घटना के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के जरिए कहा कि नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे हैं? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे हैं, लेकिन आज तक आपकी जुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय…