आरयू वेब टीम। इन दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रविवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते जेपी नड्डा ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं।
यह भी पढ़ें- अब बिहार के BJP प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पाए गए कोरोना पॉजिटिव
वहीं देश में कोरोना की मौजूदा हालात की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह आठ बजे से लेकर रविवार सुबह आठ बजे तक) कोरोना के 30,254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 391 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 33,136 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान अब तक कुल 93,57,464 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,43,019 लोगों की जान गई है। इस समय देश में 3,56,546 एक्टिव केस हैं।