अब नहीं होगी डोनाल्ड ट्रंप की twitter पर वापसी, कंपनी ने बताई ये वजह

डोनाल्ड ट्रंप

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ट्विटर ने ऐलान किया है कि ट्रंप के अकाउंट से बैन किसी भी कीमत पर नहीं हटाया जा सकता है। कंपनी के सीएफओ नेड सेगल ने कहा कि अगर ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ते हैं तो उन पर लगा ये बैन जारी रहेगा। ट्रंप पर ये बैन उन पर परमानेंट लगाया गया है।

अपने एक बयान में ट्विटर के सीएफओ नेड सेगल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पर लगा बैन वापस नहीं होगा, जब आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है, तो फिर पूरी तरह से हटा दिया जाता है, फिर चाहे आप एक पूर्व या वर्तमान के बड़े नेता ही क्यों न हों। इस दौरान उन्होंने बताया कि हम ट्रांसपेरेंसी में यकीन रखते हैं और हमें लगता है कि ये अच्छी बात है।

गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिका में कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया गया था, हालांकि ट्रंप हाल ही में सोशल मीडिया पर नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गैब पर अपना अकाउंट बनाया, साथ ही उस पर पोस्ट भी शेयर की।

यह भी पढ़ें- अब केंद्र सरकार ने सौंपी ट्विटर को 1,178 अकाउंट की लिस्ट, कहा सबको करें ब्लॉक

वहीं दूसरी तरफ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हफ्ते अपने दूसरे महाभियोग के मुकदमे का भी सामना करना पड़ा। ये पहला मौका है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया हो। ट्रंप के खिलाफ कई सांसदों ने लगातार अपनी नाराजगी जाहिर की और सीनेट से अपील की कि ट्रंप को सजा दी जाए, हालांकि उनके वकील ने उनका पक्ष रखते हुए उनका बचाव किया। ट्रंप पर राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पलटने के लिए कैपिटल हिल में हिंसक भीड़ को उकसाने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी संसद परिसर में ट्रंप समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, महिला समेत चार की मौत, 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी घोषित