आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शाहजहांपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान कल्याण रैली पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोला है। रैली के दौरान पीएम ने किसान को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर किसान के पसीने और श्रम का सम्मान हो, यही केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता है, जिस पर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से एक के बाद एक कई सवाल पूछे हैं।
सपा मुखिया ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए लिखा कि ‘आज आवश्यकता किसान कल्याण रैली करके झूठे वादे करने की नहीं है, बल्कि ये बताने की है कि जो एमएसपी घोषित की गई है, वो सरकार कब, कैसे और किसके माध्यम से देगी।
यह भी पढ़ें- कितने ही फीते काट ले भाजपा हमारी ही रहेगी सड़क: अखिलेश
साथ ही सपा प्रमुख ने सपा सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित आम, अनाज व सब्जी मंडी के निर्माण में हो रही देरी पर भी योगी सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल किया कि ये मंडियां अभी तक क्यों नहीं बनायी गई हैं। इतना ही नहीं किसानों के ऋण माफी के दावे को झूठा साबित करते हुए कहा कि किसान अभी तक कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं।
आज आवश्यकता किसान कल्याण रैली करके झूठे वादे करने की नहीं है बल्कि ये बताने की है कि जो MSP घोषित की गई है वो सरकार कब, कैसे और किसके माध्यम से देगी और हमारे द्वारा प्रस्तावित आम, अनाज, सब्ज़ी व ग्रेटर नोएडा की मंडी क्यों नहीं बनायी. किसान अभी भी ऋण माफ़ी का इंतज़ार कर रहे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2018
अखिलेश ने इससे पहले इशारों-इशारों में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर टिप्पणी करते हुए, उन्होंने बशीर बद्र के एक शेर के हवाले से कहा-
‘कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिजाज का शहर है, जरा फासले से मिला करो’।
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2018
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, भाजपा सरकार में नहीं है युवाओं का कोई भविष्य
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और गले लगने को लेकर प्रधानमंत्री ने तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कुछ दलों के अलावा पूरे देश को मोदी पर विश्वास है। हमने जब-जब उनसे उनके अविश्वास का कारण पूछा तो कारण बताने के बजाए वह मेरे गले पड़ गए।
यह भी पढ़ें- किसान नहीं, कॉरपोरेट घरानों का भला करने वाली है मोदी सरकार की नीति: अखिलेश