आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का शनिवार को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। वो अचानक हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में पहुंचे और धान की रोपाई की। इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। उन्होंने किसानों और मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत कर किसानों के साथ बैठकर नाश्ता भी किया।
वहीं राहुल के धान की रोपाई करने की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता ही नहीं, गांव वाले भी मिलने के लिए पहुंच गए। अपने बीच अचानक से राहुल गांधी को देखकर लोग भी हैरान हो गए। दरअसल, राहुल दिल्ली से शिमला जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे रास्ते में उन्होंने सोनीपत के मदीना गांव में किसानों को खेतों की जुताई-रोपाई करते देखा तो अपना काफिला रुकवाया और किसानों के बीच खेत में पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट ने बरकरार रखी सजा
बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले अमृतसर में ट्रक चला चुके हैं। वहीं अमेरिका यात्रा के दौरान 400 किलोमीटर से अधिक का सफर ट्रक ड्राइवर से बातचीत करते हुए तय किया था। इसके अलावा हाल ही में उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई है, जिसमें वह एक गैराज में बाइक की रिपेयरिंग करते नजर आ रहे थे। राहुल गांधी देशभर में किसान, छात्र और मजदूरों के बीच पहुंच रहे हैं।