अखिलेश का भाजपा पर आरोप, “चालू है यूपी को अपराध प्रदेश बनाने की प्रक्रिया”

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपी में भाजपा की दूसरी पारी में भी उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाने की प्रक्रिया चालू है। भाजपा का संगठन आरएसएस है और वहीं अपना नियंत्रण रखता है। इसका एजेण्डा ही है समाज में तनाव पैदा हो और जनता सुखचैन की जिंदगी बसर न कर सके। भाजपा आरएसएस के एजेण्डे को ही पूरा करने का काम करती है। वह उत्तर प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था को इसीलिए बढ़ावा देती है ताकि लोग असुरक्षा में तनावपूर्ण जिंदगी जीने को मजबूर हों जाए।

अपने एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद, बुलन्दशहर, आगरा में दिन दहाड़े लूट की घटनाएं हो रही हैं। झूठे विज्ञापनों और भाषणों से भाजपा अपनी नाकामियां ढ़कने का काम कर रही है लेकिन, सच को कब तक छुपाएंगे? जनता जानती है कि सत्ता संरक्षित अपराधी ही जब प्रदेश में खुलेआम वारदातें कर रहे हो, तो उन पर लगाम कौन लगाएगा?

साथ ही कहा कि भाजपा के राज में बेकारी, बदहाली और बेरोजगारी तो है ही, अब तो जो कुछ पैसा लोगों के बैंक में बचा भी है, वो या तो बैंक के बाहर या अंदर लूट लिया जा रहा है। लॉकर तक से चोरी हो रहे हैं। अब जनता बैंक लॉकर में रखे जरूरी कागजात और जेवर की सुरक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित है।

हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे से पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात सांठगांठ की घंटी बजा रही है। बैंक से महज 200 मीटर की दूरी पर कोतवाली स्थित है। फिर भी 20 मिनट देरी से पुलिस पहुंची। बैंक में 15 मिनट रहे लुटेरे और दो पुलिस चौकियों के बीच से आराम से लुटेरे कई लाख रुपए लूट कर फरारा हो गए।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का CM योगी पर निशाना, भाजपा राज में जनता को रौंदने में लग गया बुलडोजर

इतना ही नहीं अछनेरी मंडी में भी 11 महीनों में दो बैंकों में लूट की घटनाएं हुई। 72 घंटे में लूट और 24 घंटे में चोरी। जाहिर है योगीराज में अपराधी पूरी गर्मी दिखा रहे हैं। तीन माह में बैंकों में 30 लूट की घटनाएं हुई। गाजियाबाद पूरी तरह अपराधियों के हवाले हो गया है।

वहीं हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि बुलन्दशहर के उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में बीस लाख की डकैती हुई। आगरा में व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट हुई। एक रात में श्रीनगर महोबा के गरीबों के दस घरों का माल लेकर चोर फरार हो गए। राजधानी लखनऊ में भी हत्या, लूट की वारदातें थम नहीं रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में न कानून का डर, न पुलिस का खौफ, उत्तर प्रदेश में है सिर्फ जंगलराज, जिस सरकार में बैंक तक सुरक्षित नहीं है। वहां आम आदमी की सुरक्षा का प्रश्न ही बेमानी है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार को बधाई दे अखिलेश ने कहा, सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, सच्‍ची जनसेवा की भी लें शपथ