आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की तरह योगी की कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान ने भी बुधवार दोपहर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। मुलाकात के साथ ही अखिलेश ने कहा है कि सपा में सबको सम्मान व स्थान मिलेगा। अखिलेश ने इस दौरान भाजपा व योगी सरकार की खिचाई करते हुए कहा है कि मेला होबे।
यूपी के पूर्व के सीएम इस दो शब्दों के वाक्य में लोग बड़ा अर्थ निकाल रहें हैं, समझा जा रहा है कि भाजपा के कई मंत्री-विधायक समेत वरिष्ठ नेता 14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ सपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल मात्र आज और कल के दौरान बीजेपी के दो कैबिनेट मंत्री समेत कुल छह विधायक भाजपा को छोड़कर जा चुके हैं। भाजपा में मची भगदड़ ने शीर्ष नेताओं की परेशानियां बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- भाजपा को झटका दे सपा अध्यक्ष से मिले स्वामी प्रसाद मौर्या, पार्टी में स्वागत कर अखिलेश ने बताया लोकप्रिय नेता
बता दें कि आज दोपहर योगी सरकार पिछड़े, दलित किसान व बेरोजगारों की उपेक्षा व आरक्षण में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके कुछ देर बाद ही दारा सिंह चौहान ने जाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
इसी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए अखिलेश ने कहा है कि सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
यह भी पढ़ें- 24 घंटे में पांचवें विधायक ने भाजपा से किया किनारा, रालोद में शामिल हुए पश्चिम यूपी के बड़े नेता अवतार भड़ाना
साथ ही अखिलेश ने यूपी चुनाव को लेकर एक बड़ा मैसेज देते हुए यह भी कहा हे कि सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएंगे-भेदभाव मिटाएंगे, ये हमारा समेकित संकल्प है। अखिलेश ने सपा में सपा में सबको सम्मान व स्थान देने की बात कहते हुए हैश टैग #मेला_होबे किया है।
यह भी पढ़ें- अब दारा सिंह चौहान ने दिया योगी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा, सरकार पर लगाया, पिछड़े, दलित, किसान व बेरोजगारों की उपेक्षा का आरोप
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के चुनाव के समय बीजेपी से मुकाबले के दौरान टीएमसी की ओर से खेला होबे का नारा दिया गया था, जो न सिर्फ काफी लोकप्रिय हुआ था, बल्कि पूरी ताकत झोंकने के बाद भी भाजपा को बंगाल के चुनावी मुकाबले में टीएमसी से मुंह की खानी पड़ी थी।