आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर निषाद पार्टी के एनडीए मेें शामिल होने और निषाद पार्टी के गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद के भाजपा ज्वाइन करने पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी के साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधा है।
साथ ही अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लिए यह घाटे का सौदा है, क्योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को जिताया था। उन्होंने कहा कि चुनाव में इन मौसेरे की नैया डूबना तय है।
यह भी पढ़ें- निषाद पार्टी के नेता प्रवीण कुमार ने थामा भाजपा का दामन
सपा मुखिया ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर निषाद पार्टी व भाजपा पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि ‘विकास’ पूछ रहा है, “गोरखपुर में सांसद जी को मठाधीशी का जो झोला भर प्रसाद मिला है, क्या उसे वो पूरा गटक जाएंगे या किसी से बांटेंगे भी?।
साथ ही यह भी कहा कि ये भाजपा का घाटे का सौदा है, क्योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को जिताया था। चुनाव में इन मौसेरों की नैया डूबना तय है।”
यह भी पढ़ें- निषाद पार्टी को योगी के साथ जाता देख सपा ने दिया रामभुआल निषाद को गोरखपुर लोकसभा का टिकट
यहां बताते चलें कि गोरखपुर उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इस बार भी निषाद पार्टी अखिलेश यादव के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन मुलाकात के दो दिन बाद ही पाला बदलते हुए पार्टी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें- सपा ने जीता गोरखपुर व फूलपुर, योगी-केशव के किले पर अखिलेश-मायावती का लहराया परचम
‘विकास’ पूछ रहा है: गोरखपुर में सांसद जी को मठाधीशी का जो झोला भर प्रसाद मिला है, क्या उसे वो पूरा गटक जाएंगे या किसी से बाँटेंगे भी?
ये भाजपा का घाटे का सौदा है क्योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को जिताया था. चुनाव में इन मौसेराें की नैया डूबना तय है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 4, 2019