अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, अनुपूरक बजट पर पूछा ये सवाल

अनुपूरक बजट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने योगी के अनुपूरक बजट पर सवाल उठाने के अलावा युवाओं से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने पार्टी मुख्‍यालय पर मीडिया से बात करते हुए योगी के अनुपूरक बजट के विषय में कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था वो भूल चुकी है। भाजपा ने कहा था कि सत्‍ता में आने पर बिना किसी भेदभाव के वो नौजवानों को लैपटॉप देंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, नौकरी के लिए दर-दर भटक रहें नौजवान, भाजपा सरकार ने तोड़ा सपना

ब्रेकिंग सेरेमनी में 60 हजार करोड़ के निवेश की परियोजनाओं पर सरकार दे जवाब

योगी सरकार के दो बजट और एक अनुपूरक बजट आने के बाद भी नौजवान लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं। बीजेपी ने वादाखिलाफी की है। अब सरकार जवाब दे कि वो नौजवानों को कब लैपटॉप देंगी। वहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर सवाल उठाते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि इस सेरेमनी में 60 हजार करोड़ के निवेश की परियोजनाओं पर सरकार ये ही जवाब दे कि इतना निवेश करने के लिए किस बैंक ने कर्ज दिया है। सच तो ये है कि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और ये भाजपा के लोग सपने दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- खजांची की हरि झंडी पर साइकिल दौड़ाएंगे अखिलेश, लोकसभा चुनावी अभियान की कुछ ऐसे होगी शुरूआत

नया प्रधानमंत्री चाहती है जनता

प्रेसवार्ता में सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है, नया प्रधानमंत्री चाहती है। जनता महंगाई से परेशान है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहे, व्यापारी नोटबंदी व जीएसटी से परेशान है। उन्‍होंने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को पता है क्या होने वाला है। गोरखपुर, फूलपुर व कैराना में हुए उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि वो क्या चाहती है। 2019 में क्या होने वाला है इसका अंदाजा लगा लीजिए।

यह भी पढ़ें- अनुपूरक बजट: डिफेंस कॉरिडोर सहित जानें किन योजनाओं पर बरसी योगी की कृपा

वहीं आगामी कार्यक्रम के विषय में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 19 सितंबर से साइकिल यात्रा करने जा रही है, जिस एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज उतरा था, उस पर हमारे नौजवान साइकिल चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी पर मौन है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव