इलाहाबाद रोड़ शो में राहुल-अखिलेश ने किया शक्ति प्रदर्शन, अमित शाह ने फूंका शंख

rahul-and-akhilesh

आरयू ब्‍यूरो।

इलाहाबाद। आज इलाहाबाद की फिजा कुछ अगल नजर आ रही है। क्‍योंकि राजनीत के बडे़-बड़े दिग्‍गज शहर में मौजूद हैं। सपा-कांग्रेस के दोनों शहजादे राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्‍त रोड शो के लिए पहुंचे तो दूसरी तरफ भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी रोड शो के लिए मौजूद हैं।

अमित शाह ने चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्‍यार्पण किया। इस दौरान अमित शाह के साथ केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे। शंखनाद के बाद रोड़ शो का आगाज किया।amit shah

वहीं दूसरी ओर अखिलेश और राहुल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने आधुनिक रथ में सवार होकर जनता का अभिवादन किया।

एक झलक पाने के लिए घंटो किया इंतजार  

अमित शाह के बाद अखिलेश-राहुल ने रोड शो में दिखाया दम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संयुक्त रोड शो में सपा कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिली। वहीं सड़कों के किनारे मकानों की छतो और बरामदों पर सुबह से ही महिलाए और बच्‍चे दोनों युवा नेताओं की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते दिखे।

इस बार का चुनाव एक तरफ तो अखिलेश यादव के राजनीतिक भविष्य को तय करेगा, जबकि राहुल गांधी के सामने यूपी में कांग्रेस की साख बचाने और उसे उबारने की चुनौती है। वहीं भाजपा के लिए यह चुनाव यूपी में उसका वनवास खत्‍म करने के अवसर से कम नहीं है।