आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने रविवार को बड़ी सफलता मिली है। कस्टम की टीम ने दुबई एवं शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे यात्रियों के पास से एयरपोर्ट पर 71.04 लाख रुपये का सोना विदेशी सिगरेट व परफ्यूम बरामद किया। सोने को बेस्ट के रूप में जींस में और सिगरेट व परफ्यूम सूटकेस में छिपाकर लाई जा रही थी।
तस्करी करने वालों ने इस मिशन के तहत चलने वाले विमानों का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम दिया, लेकिन एयरपोर्ट कस्टम टीम की मुस्तैदी से रविवार को अभियान चलाकर तस्करों को पकड़ा गया है। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने मीडिया को बताया कि आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बैंकॉक के रास्ते सोना ला रहे दो तस्कर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, एक ने पैंट में लगाई सोने की बटन, तो…
इसी क्रम में रविवार को दुबई से आने वाली फ्लाइट एफजेड 8325 और शारजाह से लखनऊ पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आई एक्स 1114 से यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास तस्करी का सोना विदेशी सिगरेट व परफ्यूम बरामद किया गया है।
जिनकी कुल कीमत 71.04 लाख रुपए है। इसमें 5364000 रुपये की विदेशी सिगरेट है, जिसे सूटकेस में छुपा कर लाया जा रहा था। वहीं 212000 रुपये का विदेशी परफ्यूम और 1528021 रुपये का सोना शामिल है जिसे तस्कर जींस की बेल्ट में पेस्ट के रूप में छुपा कर ला रहे थे। तस्करों से पूछताछ जारी है।
यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है। लेकिन विदेशों में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विमानों का संचालन हो रहा है।