अमित शाह ने कहा कि मोदी के डर से सांप-नेवला, कुत्‍ता–बिल्‍ली आ रहे साथ

सांप-नेवला, कुत्ता–बिल्ली
प्रेसवार्ता में विरोधियों पर हमला बोलते अमित शाह।

आरयू वेब टीम।

भारतीय जनता पार्टी के स्‍थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुंबई में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहां बाढ़ से की वहीं विरोधी पार्टियों को सांप, नेवला और कुत्‍ता, बिल्‍ली भी बता डाला।

यह भी पढ़ें- मन की बात में मोदी ने कहा, आज का भारत है अंबेडकर का भारत, बाबा साहब को बताया अपनी प्रेरणा

मुंबई में आज रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रमुख ने आज एक बार फिर कहा कि मोदी सरकार ना तो आरक्षण की नीति को खत्म करेगी, ना किसी और को ऐसा करने देगी। अमित शाह ने कहा कि 2019 (चुनाव) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विपक्षी एकजुटता की कोशिश हो रही है। जब भारी बाढ़ आएगी सब कुछ बह जाएगा। केवल एक वटवृक्ष बचेगा और बढ़ते पानी से खुद को बचाने के लिए सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्लियां और अन्य जानवर निकलेंगे। अमित शाह यहीं नहीं रूके उन्‍होंने मोदी की तुलना बाढ़ से करते हुए कहा कि आगे कहा कि ‘‘मोदी बाढ़ के कारण सभी बिल्ली-कुत्ते, सांप और नेवला मुकाबला करने साथ आ रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा मोदी स्वा‍र्थ के लिए ले रहें बाबा साहब का नाम, देश हित में विपक्षी पार्टियां हो एक

वहीं बाद में एक पत्रकारवार्ता में इस बारे में सवाल उठने पर अमित शाह बोले कि उनका मतलब मोदी के डर से वैचारिक समानता नहीं रखने वाले राजनीतिक दलों के साथ आने से था। सफाई देते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि सांप और नेवला में कुछ भी समानता नहीं है। मैं नाम लेता हूं- समाजवादी पार्टी और बसपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस, चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस, उनमें कुछ भी समान और वैचारिक समानता नहीं है, लेकिन साथ आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है सरकार का लक्ष्‍य

इससे पहले, भाजपा के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर शाह ने अपने भाषण के दौरान इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए बहुत काम किया है और भाजपा इन्हीं कामों के आधार पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी, न कि “खोखले आश्वासनों” के जरिए।