आंध्र प्रदेश के CM के रूप में जगनमोहन रेड्डी ने ली शपथ, दिग्‍गजों ने दी बधाई

जगनमोहन रेड्डी
शपथ ग्रहण करते जगनमोहन रेड्डी।

आरयू वेब टीम। 

वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख येदुगुरी संदिंटि जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने विजयवाड़ा के समीप आईजीएमसी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में 46 वर्षीय नेता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए। रेड्डी की पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जानें से ममता बनर्जी ने किया इंकार, कहा

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर, ”आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर उन्‍हें बधाई दी। मोदी ने कहा मैं केंद्र से पूर्ण सहयोग का आश्‍वासन देता हूं। आंध्र प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए जगन रेड्डी जी को बधाई। उन्हें, मंत्रियों की नई टीम और राज्य की जनता को मेरी ओर से शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- पटनायक ने ली पांचवीं बार ओडिशा के CM पद की शपथ, मंत्रीमंडल में दस नए चेहरे शामिल