जारी हुआ आदेश, अनूप चंद्र पांडेय होंगे यूपी के नए मुख्‍य सचिव

अनूप चंद्र पांडेय
अनूप चंद्र पांडेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन ने वरिष्‍ठ आइएएस अफसर अनूप चंद्र पांडेय यूपी के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है। अनूप चंद्र पाण्‍डेय 30 जून को रिटायर हो रहे राजीव कुमार का स्‍थान लेंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर आज अपरान्‍ह आदेश भी जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही 1984 बैच के आइएएस अफसर अनूप चंद्र अपने एक दर्जन से ज्‍यादा सीनियर अधिकारियों को पीछे छोड़ते हुए यूपी की अति महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी वाली कुर्सी संभालेंगे।

नियुक्ति विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजीव कुमार प्रथम 30 जून को मुख्य सचिव पद से रिटायर होंगे। उनके रिटायर होने के दोपहर से डॉ. पांडेय का मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति का आदेश प्रभावी होगा।

यह भी पढ़ें- राजीव कुमार को बर्थडे पर मिली यूपी के मुख्‍य सचिव की कुर्सी

साथ ही आदेश की खास बात यह है कि वे अपने नए पद के साथ वर्तमान अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्‍त, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास व संस्थागत वित्त विभाग तथा अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा का पदभार भी अग्रिम आदेश तक अतिरिक्त रूप में देखते रहेंगे।

अनूप चंद्र के बारे में बताते चलें कि साफ छवि, शांत स्वभाव और मृदुभाषी डा. पांडेय चंडीगढ़ पंजाब के मूल निवासी हैं। वे फरवरी, 2019 में रिटायर होंगे। उन्होंने बीई मैकेनिकल, एमबीए और पीएचडी तक की भी शिक्षा ग्रहण की है।

यह भी पढ़ें- यूपी कैबिनेट: लोकतंत्र सेनानीय अब यूपी की सरकारी बसों में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, 17 महत्‍वपूर्ण प्रस्‍ताव हुए पास

यूपी के नए मुख्‍य सचिव कई महत्‍वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा फरवरी महीने में यूपी में इन्वेस्टर्स समिट के जरिए यूपी में निवेश की संभावनाओं तलाशने का बड़ा आयोजन भी इन्‍होंने सफलतापूर्वक कराया था।

यह भी पढ़ें- 11 IAS अफसरों का तबादला, मनीष चौहान सीएम के सचिव तो अजय चौहान बने आवास आयुक्‍त, अखिलेश के करीबी को मिली ये जिम्‍मेदारी