आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समय-समय पर अपनी ही पार्टी के फैसले पर सवाल उठाकर विरोधियों को मौका देने वाले नेताओं पर कांग्रेस ने शिकंजा कसने का मन बना लिया है। अनुशासनहीनता करने के मामले में गुरुवार को कांग्रेस ने पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक समेत अपने 11 दिग्गज नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के इस कदम से नेताओं में हड़कंप है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर आज कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य अजय राय की ओर से भेजा गए इस नोटिस में सवालों के घेरे में चल रहे 11 नेताओं से 24 घंटें में जवाब मांगने के साथ ही पूछा गया है कि कांग्रेस उन पर क्यों नहीं कार्रवाई करे।
पत्र में लिखी गयी थीं ये बातें
अजय राय की ओर से भेजे गए 11 नेताओं की नोटिस में कहा गया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के संज्ञान में आया है कि आप लोगों द्वारा विगत कुछ समय से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से संबंधित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णयों पर अनवरत, अनावश्यक रुप से सार्वजनिक तौर पर बैठक करके विरोध किया जा रहा है। इन बैठकों व मीडिया वक्तव्यों से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हुई है। आप जैसे वरिष्ठ नेताओं से ऐसी अपेक्षा नहीं थी। आप का ये आचरण पार्टी की नीतियों व आदर्शें के विपरीत है। आप लोगों के ये कृत्य अनुशासनहीनता की परिधि में आते हैं। आप 24 घंटे में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, कि उक्त आचरण के विरुद्ध क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
इन नेताओं से मांगा गया जवाब
पूर्व गृह मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व विधायक हाफिज मोहम्मद उमर, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस स्वंय प्रकाश गोस्वामी व पूर्व जिलाध्यक्ष गोरखपुर संजीव सिंह।
यह भी पढ़ें- अदिति सिंह के CM योगी से मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाराज, कहा अपना स्वार्थ सोचने वाले जा सकते हैं कहीं भी
वहीं कांग्रेस की ओर से भेजी गयी नोटिस के बारे में समझा जा रहा है कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को फतह कर यूपी में सरकार बनाने की तैयारी में लगी अब कांग्रेस किसी भी हाल में अपने लक्ष्य से भटकने के मूड में नहीं है। इसलिए वो आम जनता से जुड़े मुद्दों व भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर न सिर्फ लगातार योगी सरकार को घेर रही है, बल्कि लक्ष्य से भटकाने व रोड़ अटकाने वाले अपनी ही पार्टी के नेताओं को भी नहीं बख्शने वाली है।
यह भी पढ़ें- रविशंकर के बयान पर प्रियंका की नसीहत, फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये मंत्री जी, हकीकत से मत चुराइये मुंह
यहां ये भी बताते चलें कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा अजय कुमार लल्लू को यूपी की जिम्मेदारी सौंपने व उत्तर प्रदेश कांग्रेस की टीम में अधिकतर युवाओं को मौका देने से कांग्रेस के पुराने नेता कुछ नाराज चल रहे थे। जिसके बाद से ही यूपी कांग्रेस को लेकर हाईकमान के फैसलों पर कांग्रेस के कुछ नेता प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सवाल उठाकर पार्टी की फजीहत करा चुके थे।