आशु मलिक पर हमले के मामले पवन पाण्‍डेय को शिवपाल ने किया बर्खास्‍त

फिरोजाबाद
(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सीएम आवास पर एमएलसी आशू मलिक पर हमला करना पवन पाण्‍डेय को महंगा पड़ गया। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश के करीबी वन राज्‍य मंत्री पवन पाण्‍डेय को पार्टी से छह साल के लिए बर्खास्‍त कर दिया। शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा यह कार्रवाई नेताजी के निर्देश पर की गई हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा है कि सीएम को भी पत्र लिखकर पवन पाण्‍डेय को मंत्री मंडल से बर्खास्‍तगी के लिए लिखा गया है।  पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाशास्‍त नहीं की जाएगी। पार्टी से निकाले जाने के बाद पवन पाण्‍डेय ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए सफाई दी हैं। बता दे कि दो दिन पहले सपा सुप्रीमो के करीबी आशु मलिक ने आरोप लगाया था कि सीएम आवास पर पवन पाण्‍डेय ने उन पर हमला किया है। इस बारे में उन्‍होंने गौतमपल्ली थाने पर तहरीर भी दी थी।

 पार्टी में नहीं हैं कोई मतभेद

कल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा कही गई बात को आज शिवपाल यादव ने भी दोहराया। सपा कार्यलय पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं। जो नेताजी कहेंगे वहीं सभी को करना है। मंत्रीमण्‍डल से बर्खास्‍तगी के बाद आज शिवपाल यादव ने सरकारी बंगला छोड़ दिया। गाड़ी व अन्‍य सुविधा शिवपाल पहले ही छोड़ चुके थे।