आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को बड़े आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश किया है। आतंकी संगठन अल-बद्र जम्मू-कश्मीर के सोपोर के कई स्थानों पर सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आतंकी समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आतंकी संगठन अल-बद्र के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार आतंकवादियों समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सोपोर पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि आतंकवादी संगठन अल-बद्र सोपोर में कई स्थानों पर सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बना रहा था। सोपोरा पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोलाबारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में BSF की कार्रवाई में मारे गए तीन पाकिस्तानी तस्कर, 180 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद
इससे पहले बांदीपोरा में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था। जबकि अन्य चार सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे।
अधिकारियों ने बताया था कि बांदीपोरा में निशात पार्क के निकट आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई। इस हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।