कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, तीन जवान व एक पुलिसकर्मी घायल

आतंकी घटना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के आदिगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ समेत सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।”सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। जब आतंकियों ने खुद को घिरा देखा तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सेना के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- आरएस पुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश किया नाकाम, हथियार बरामद

वहीं सुरक्षाबलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी भागने के रास्ते बंद कर दिए हैं कि छिपे हुए आतंकवादी भागने में असमर्थ हों। मुठभेड़ स्थल पर पहले ही अतिरिक्त बल पहुंच चुके। घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।”

घायलों की पहचान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुमताज अली भट्टी, सिपाही मोहन शर्मा, सिपाही योगिंदर, सिपाही सोहन कुमार और सिपाही मोहम्मद इसरान के रूप में हुई है।
इन आतंकवादियों ने पिछले तीन-चार महीनों के दौरान जम्मू डिवीजन के डोडा, कठुआ, राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों में सेना, स्थानीय पुलिस और नागरिकों पर हमला कर उन्हें मार गिराया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आर्मी बेस के पास आतंकी हमला, जवान घायल