आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में मुख्य पार्टियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार भागीदारी संकल्प मोर्चा में शिवपाल यादव के शामिल होने को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गईं हैं। वहीं इस संबंध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कहा है कि उन्हें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की घोषणा करने का इंतजार है।
ओम प्रकाश राजभर से रविवार को पत्रकारों ने सुभासपा अध्यक्ष से जब ओवैसी और शिवपाल की मुलाकात के संदर्भ में पूछा तो उन्होंने कहा,” मैं व्यस्त होने के कारण आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सका, इसलिए मुझे जानकारी नहीं हैं कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है, लेकिन मुझे उस दिन का इंतजार है कि जब शिवपाल सिंह यादव पत्रकारवार्ता आयोजित कर भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की घोषणा करेंगे।” राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल सभी दल मिलकर पंचायत चुनाव लड़ेंगे और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण निर्धारित होने के बाद तय किया जाएगा कि किस दल को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।
बता दें कि शिवपाल के भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने को लेकर चर्चाएं एक बार फिर उस समय बढ़ गई जब, आजमगढ़ में शनिवार की शाम एक शादी समारोह में पहुंचे शिवपाल यादव और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बीच बातचीत हुई थी। जिसके बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना तलाशी जा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव कि तैयारी के लिए लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने की ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात
वहीं शिवपाल ने शनिवार को आजमगढ़ में कहा था, ” वह शादी समारोह में आये हैं और उनकी एआइएमआइएम के अध्यक्ष ओवैसी के साथ बैठक हुई है।” उन्होंने कहा,”हम पहले ही कह चुके हैं कि समान विचारधारा और सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के लोग मिलकर भारतीय जनता पार्टी को देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकेंगे।”
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने के लिए बीते दिनों शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की थी और उनके सकारात्मक रुख के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए दावा किया था कि शिवपाल जल्द मोर्चे में शामिल होंगे, लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के वरिष्ठ नेता दीपक मिश्र ने कुछ देर बाद ही राजभर के दावे का खंडन कर दिया था।