AAP का PM मोदी पर निशाना, हवाई जहाज का सपना दिखाकर हवाई चप्‍पल वालों से उनकी बाइक ली छीन

हवाई चप्‍पल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पेट्रोल-डीजल के दमों में हो रही रिकॉर्ड बढ़ोतरी को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। आप के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने पीएम मोदी का जनता से किए गए एक वादे का जिक्र करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री हवाई चप्‍पल वालों को हवाई जहाज में बैठाने का वादा कर सपना दिखा रहे थे, लेकिन असलियत में उनकी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाश बढ़ोतरी कर आज हवाई चप्‍पल वालों से उनकी बाइक भी छीन ली है।

आज गोमतीनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में आप के मुख्‍य प्रवक्‍ता ने कहा कि मोदी सरकार में आने से पहले पेट्रोल और रसोई गै सिलेंडर की कीमत जरा सा बढ़ने पर हंगामा करने वाले भाजपा के नेता अब इस मुद्दे पर बात नहीं करते।

वैभव ने मांग करते हुए मोदी सरकार से कहा कि केंद्र सरकार यह साफ करें कि 2014 के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत वर्तमान में आधी होने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार क्यों बढ़ रही।

वहीं योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर भी आज सवाल उठाते हुए आप प्रवक्‍ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली मिलती है, जबकि  पड़ोसी राज्य दिल्ली में देश की सबसे सस्ती बिजली सुलभ है। भाजपा की जहां भी सरकार है वहां जनता पर किसी न किसी तरीके से महंगाई थोपी जा रही।

यह भी पढ़ें- देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल का दाम पहुंचा सौ रुपये के पार, मशीनों में थ्री डिस्प्ले न होने से रूकी बिक्री

पत्रकारों के सवाल के जवाब में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के पीछे सरकार की पूंजीपतियों से साठ-गांठ को कारण बताते हुए वैभव ने नए कृषि कानूनों का मुद्दा भी उठाया। उन्‍होंने दावा किया देश का किसान इसे अच्छी तरह से समझ चुका है। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वाले कृषि सेक्टर को पूंजीपतियों के हाथ नीलाम करने की इस साजिश को वह किसी भी दशा में साकार नहीं होने देगा।

कलाकार व नेता आप में शामिल

आज प्रेसवार्ता के दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने दूरदर्शन सहित टीवी के कई धारावाहिकों में भगवान शंकर की भूमिका निभाने वाले मशहूर कलाकार रितेश कुमार और लखीमपुर के हिंदू युवा वाहिनी के नेता विक्रांत राय को उनके समर्थकों के साथ आप की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता लेते हुए रितेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनी तो हर जिले में कलाकारों के लिए एक ड्रामा स्कूल खोला जाएगा।