औरंगाबाद: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 500 राउंड फायरिंग, चार नक्सली ढेर

आइईडी ब्लास्ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका सात नदिया नदी के करीब गुरुवार की दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में करीब 500 राउंड फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने जहां चार नक्सलियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सलियों को मार गिराया, हथियार भी बरामद

वहीं जांच के दौरान एके-47, दो इंसान राइफल समेत सात हथियार व नक्सली साहित्य भी मौके से बरामद किया है। नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना मीडिया को देते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली जंगल में आए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद, महिला की मौत

सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, जिला पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई। इसमें पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। एएसपी अभियान ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए महिला समेत दो नक्‍सली, हथियार बरामद