आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव से पहले कुछ लोगों को ताबड़तोड़ भारत रत्न दिए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर आज आजाद अधिकार सेना (एएएस) ने सवाल उठाएं हैं। साथ ही एएएस ने देश आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की मांग उठाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र भेजते हुए इन्हें अविलंब भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- आडवाणी के बाद पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव व एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान
आज इसकी जानकारी देते हुए अमिताभ ठाकुर ने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार ने विगत दिनों आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई लोगों को भारत रतन दिए जाने का निर्णय लिया है। किंतु यह अत्यंत खेद का विषय है की भारत के महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद को अब तक यह पुरस्कार नहीं दिए गए। अतः आजाद अधिकार सेना ने भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सुभाष चंद्र बोस, आजाद और भगत सिंह को अविलंब भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा, बीजेपी के बिखर रहें वोट सहेजने के लिए मोदी सरकार दे रही आडवाणी को भारत रत्न
इन क्रांतिकारियों को पद्म विभूषण देने की भी मांग
इसके अलावा राम प्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु, खुदीराम बोस, प्रफुल्ल चाकी, जतिंद्र नाथ दास, अशफाक उल्लाह खान, बाघा जतिन, मदन लाल धींगरा, सरदार उधम सिंह तथा सूर्य सेन को पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने की भी मांग अमिताभ ठाकुर ने उठाई है। साथ ही पूर्व आइपीएस ने इतिहासकारों की समिति बनाकर इन क्रांतिकारियों की देश के प्रति सेवाओं का आकलन कर पद्म सम्मानों से भी नवाजे जाने की बात कही है।