आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जानकीपुरम में खुले मेनहोल में गिरने से मासूम की हुई मौत के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। घटना पर रोष जताते हुए यूपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सीपी राय ने इसके लिए सीधे योगी सरकार को दोषी ठहराया है। राय ने कहा कि योगी सरकार के भ्रष्टाचार और अक्षमता ने आज एक और मासूम की आज बलि ले ली है।
अपने एक बयान में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बच्चे के गिरने के लगभग 40 मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, अगर यह जल्दी पहुंच जाती तो शायद बच्चे को बचाया जा सकता था, जबकि मासूम का शव भी निकालने में टीम को तीन घंटे लग गए।
यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा समेत लखनऊ नगर निगम ने सील किया घर तो परेशान युवक ने दे दी जान, परिजनों ने चक्काजाम कर की हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
सीपी राय ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि लखनऊ न सिर्फ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, बल्कि भाजपा के वादे के अनुसार स्मार्ट सिटी भी है, लेकिन शहरों में बजबजाती नालियां, टूटी सड़कें व खुले मेनहोल स्मार्ट सिटी की पोल खोलने के साथ ही जनता के लिए भी काल बने हुए हैं। कभी कहीं सीवर की सफाई करने वाले कर्मचारी उसकी चपेट में आकर दम तोड़ देते हैं तो कभी शहर के आम नागरिक उसमें गिरकर अपनी जान गवां रहें हैं।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं जहां योगी सरकार के झूठे दावों पर करारा तमाचा हैं, वहीं सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार को भी उजागर करती है।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी
परिजनों को दें 40 लाख मुआवजा, चलाएं अभियान
सीपी राय ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि मृतक बच्चे के परिजनों को सरकार की ओर 40 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए साथ अभियान चलाकर शहर के सभी मेनहोल आदि को सरकार ठीक कराए, जिससे कि फिर किसी बेगुनाह को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े।