आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नादानी के चलते बच्चों की हाल के दिनों में जान जाने की घटनाओं में तेजी आयी है। इसी क्रम में आज बुलंदशहर में हुए एक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव में खेल-खेल में आधा दर्जन बच्चे गंधक-पोटाश को एक साथ कूटने के दौरान हुए धमाके की चपेट में आ गए। इनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक दिवाली के दिन हुए इतने बड़े हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि दिवाली पर जलाने के लिए आज गांव के कुछ बच्चे गंधक-पोटाश खरीदकर लाए थे। इसी को राहुल के मकान में करण पुत्र रतन इमाम दस्ते में डालकर कूट रहा था। वहीं पर उसका भतीजा दक्ष (7) पुत्र राहुल, वंश (5) पुत्र राहुल और सूरज (12) पुत्र रतन के अलावा मोहल्ले का ही दीपक पाल (7) पुत्र नितिन और प्रिंस (5) पुत्र धर्मेंद्र खड़े थे। तभी एकाएक धमाका होने से हर कोई सहम गया।
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा, घरौंदा बनाने के लिए ड्रेन से मिट्टी निकालने गयी पांच बच्चियों की डूबने से मौत, एक को बचाने में चार अन्य की भी गई जान
ग्रामीण भागते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दक्ष की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य पांचों बच्चे घायल होकर तड़प रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कुछ बच्चों के शरीर से मांस तक अलग हो गया। सभी को आनन-फानन गुलावठी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- खेल-खेल में गयी छह बच्चों की जान, दो भर्ती, HT लाइन में ठेले की रॉड टच होने से पसरा मातम, SP बहराइच ने बारावफात जुलूस में हादसे की बात का किया खंडन
सीओ सिंकदराबाद ने बताया कि आज पूर्वान्ह लगभग साढ़े 11 बजे थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव में चार से 16 साल के छह बच्चे बागों व खेतों में पक्षियों को भगाने और फलों को पकाने वाले गंधक व पोटाश को इमाम दस्ते में डालकर खेल रहे थे। तभी अचानक धमाका हो गया। धमाके में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों का इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है, जबकि एक बच्चे को मेडिकल कॉलेज से इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।