आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार-दो का पहला साल पूरे होने पर शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के दूसरे कार्यकाल का पहला साल हमेशा बड़े व कड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह ’एक साल अनेक ऐतिहासिक फैसलों एवं उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है’ ,जिसमें धारा 370 व 35-ए का समाप्त किया जाना, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना, तीन तलाक कानून के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करना आदि हैं।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार-दो का पहला साल पूरा होने पर भाजपा यूपी में आयोजित करेगी वर्चुअल रैलियां, प्रधानमंत्री का पत्र भी घर-घर पहुंचाएंगें कार्यकर्ता
साथ ही केशव मौर्या ने कहा कि अगला दूसरा साल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट काल की चुनौतियों को अवसर में बदलने के रूप में जाना जाएगा। इस संकटकाल में मोदी के कड़े फैसलों से दुनिया के अन्य देशों से भारत की स्थिति अच्छी है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका की मोदी सरकार से मांग, जरूरतमंदों को दें तत्काल दस हजार, महाराष्ट्र सरकार गिराने का भी लगाया आरोप
उन्होंने आगे कहा कि यूएन और डब्ल्यूएचओ समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मोदी सरकार के नीतियों कि प्रशंसा की है। सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत से देश को दुनिया का सिरमौर बनाने की मंशा का रास्ता गांवों से होकर गुजरेगा।