आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बाहुबलि मुख्तार अंसारी के बेटे व सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अब्बास की तलाश में महानगर पुलिस ने रविवार को दारुल शफा स्थित विधायक निवास समेत अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा, हालांकि मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी पुलिस को नहीं मिलें।
दूसरी ओर अब्बास अंसारी की तलाश में जुटी पुलिस ने गाजीपुर व मऊ समेत देश की राजधानी दिल्ली में सुभासपा विधायक के संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही। बताते चलें कि अब्बास के खिलाफ करीब तीन साल पहले महानगर थाने में एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने और फर्जीवाड़े के आरोप में मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था।
वहीं एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से ही सुभासपा विधायक फरार है। इससे पहले लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम ने 25 जुलाई को लखनऊ, दिल्ली, मऊ और गाजीपुर में भी छापा मारा था।
कोर्ट ने अब्बास को 27 जुलाई तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। लगातार दबिश पड़ने के बाद अब्बास अंसारी के वकीलों ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, पुलिस को फटकारा
इन सबके बीच आज दोपहर महानगर इंस्पेक्टर केके तिवारी अपनी टीम के साथ दारुलशफा स्थित आवास नंबर 107 पर छापा मारने पहुंचे तो वहां पर ताला बंद था। इसके बाद पुलिस अब्बास अंसारी के निजी आवास मेट्रो सिटी, डालीबाग में भी गई, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला।
मऊ-गाजीपुर में भी दर्ज हैं मुकदमें
मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ में दो, मऊ में चार और गाजीपुर में एक मुकदमा दर्ज है। चुनाव प्रचार के दौरान मऊ पुलिस ने अब्बास के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना, धमकी, वर्ग विशेष के खिलाफ बयान और आपराधिक साजिश के आरोप में केस दर्ज किया था।