राज्यसभा में बदली शिवसेना सांसद की सीट तो संजय राउत ने लिखी सभापति को चिट्ठी

संजय राउत
संजय राउत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में सराकर बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी का असर बुधवार को संसद तक देखने को मिला। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की सीट सदन में बदल दी गई है। इस पर राउत ने सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आश्चर्य प्रकट किया और आरोप लगाया कि यह शिवसेना को आहत करने के लिए किया गया है।

शिवसेना सांसद ने राज्यसभा के सभापति को लेटर में कहा कि ‘जानकर हैरान हूं कि राज्यसभा में मेरी सीट बदलकर तीसरी से पांचवीं कतार में कर दी गई है। किसी ने यह फैसला जानबूझकर शिवसेना की संवेदना को चोट पहुंचाने और हमारी आवाज दबाने के लिए किया है।’ राउत ने पत्र में कहा कि अभी शिवसेना के एनडीए से अलग होने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- हमारी पार्टी से ही होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री: संजय राउत

उन्‍होंने आगे कहा कि ऐसे में यह फैसला समझ से परे है। उन्होंने इस कदम को राज्यसभा की गरिमा पर प्रहार बताया। राउत ने लिखा, ‘मुझे इस अनपेक्षित कदम की वजह इसलिए भी समझ नहीं आई क्योंकि एनडीए से हटाने की अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। इस फैसले से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है।’

यह भी पढ़ें- अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए संजय राउत ने कहा, शिवसेना से ही होगा महाराष्‍ट्र का CM

शिवसेना सांसद ने सभापति से दोबारा पहली, दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठने की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन पंक्तियों में किसी एक में उनके बैठने की व्यवस्था कर सदन की मर्यादा बरकरार रखी जाए।

यह भी पढ़ें- शिवसेना का भाजपा से सवाल, हमें NDA से निकालने वाले तुम कौन, ये तीखीं बातें भी कहीं