आरयू वेब टीम। एलपीजी की कीमतों ने फरवरी में तीन झटके देने के बाद पहली मार्च को ही बड़ा झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने 14 किलो दो सौ ग्राम गैस वाले सिलेंडर का दाम 25 रुपये महंगा कर दिया है। अब दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 845 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 835 रुपये मिलेगा, जबकि बिहार की राजधानी पटना में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नौ सौ रुपए से भी पार चले गए हैं।
तीन महीने में 225 रुपये तक हुआ महंगा
एक दिसंबर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद एक जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलेंडर 694 रुपये हो गया। चार फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। अब यह 819 रुपये पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में जनता को फिर दिया घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ने झटका, दिसंबर के बाद फरवरी में भी हुई सौ रुपए की बढ़ोतरी
शहरों में एक मार्च का रेट 25 फरवरी का रेट-
दिल्ली- 819 794
मुंबई- 819 794
कोलकाता- 845.5 822
चेन्नई- 835 810
लखनऊ- 857 832
आगरा- 832 807
जयपुर- 830 805
पटना- 909 884
इंदौर- 847 822
अहमदाबाद- 826 801
पुणे- 823 798
तीन महीने में 225 रुपये तक हुआ महंगा
एक दिसंबर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद एक जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलेंडर 694 रुपये हो गया। चार फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। अब देश की राजधानी दिल्ली में यह 819 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पटना में इसकी कीमत नौ सौ से भी अधिक हो गयी है।