आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण लगातार लोगों की जान ले रहा। वहीं कोरोना कि गिरफ्त में आए बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की सोमवार को मौत हो गई है। उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआइ में चल रहा था।
जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल का बलिया में ही इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआइ अस्पताल में रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान आज उन्होंने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि डॉ. जितेंद्र पाल मूल रूप से संत कबीरनगर के रहने वाले थे। वर्तमान में गोरखपुर आकर बस गए थे। जुलाई 2020 में जितेंद्र पाल की तैनाती बलिया में सीएमओ के पद पर हुई थी। डॉ. जितेंद्र पाल की 28 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही की कोरोना से मौत
हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। अचानक आक्सीजन लेवल में कमी आने लगी थी, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया।
बलिया में कोरोना के संक्रमण की बात करें तो बीते रविवार को आठ नए केस सामने आए। एक वृद्ध की कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि हुई है। कोरोना से जिले में अब तक 101 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, अब कुल मरीजों की संख्या 7147 है। इसमें 6993 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 53 एक्टिव केस हैं।